Rajasthan Current Gk 2017

Rajasthan Current Gk, Rajasthan Current Gk, Rajasthan Current Gk, Rajasthan Current Gk,
Rajasthan Current Gk- राजस्‍थान सामान्‍य ज्ञान अक्‍टुम्‍बर,
लोक सेवा गारंटी कानून – लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम-2011 राज्‍य में 14 नवम्‍बर से लागू कर दिया जायेगा, एक्‍ट में 15 विभागों से जुङे 53 विषयों की 108 सेवाओं को शामिल किया जायेगा

पंचायती सशक्‍तीकरण एवं प्रोत्‍साहन योजना – ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री भरत सिंह ने 29 सितम्‍बर 2011 को हरीशचन्‍द्र माथुर राजस्‍थान राज्‍य लोक प्रशासन संस्‍थान में आयोजित समारोह में एक बाङमेर जिला परिषद को 15 लाख रूपये, 7 पंचायत समितियों को 9-9 लाख रूपये व 14 ग्राम पंचायतों को 5-5 लाख रूपये के पंचायत सशक्‍तीकरण एवं प्रोत्‍साहन योजना पुरस्‍कार प्रदान किए गये

अपना खेत, अपना काम योजना – राजस्‍थान में महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् अपना काम अपना खेत योजना शुरू की गई है, योजना के पहले चरण में राज्‍य के क़षि आधारित गतिविधियों से आजीविका कमाने वाले सभी बीवीएल, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के परिवारों के खेतों में भूमि सुधार, सिंचाई व्‍यवस्‍था में सुधार संबंधी काम मनरेगा के तहत करवाए जाने के निर्देश राज्‍य सरकार ने दिए है

राजस्‍थान जननी शिशु सुरक्षा योजना का शुभारम्‍भ – प्रदेश में मात् एवं शिशु मत्‍यु दर में कमी लाने के उद्देश्‍य से राजस्‍थान जननी शिशु सुरक्षा योजना का शुभारम्‍भ 12-14 सितम्‍बर 2011 को किया गया,
टी श्रीनिवासन राज्‍य के नए मुख्‍य  सूचना आयुक्‍त – टी श्रीनिवासन को राजस्‍थान का मुख्‍य सूचना आयुक्‍त सितम्‍बर 2011 में नियुक्‍त किया गया है, राज्‍यपाल शिवराज पाटिल ने 5 सितम्‍बर 2011 को राजभवन में टी श्रीनिवासन को राज्‍य के मुख्‍य सूचना आयुक्‍त के पद की शपथ दिलाई

लोकदेवता देवनारायण पर डाक टिकट जारी – केन्‍द्रीय संचार एवं सूचनए प्रौधोगिकी राज्‍यमंत्री सचिन पायलट ने 3 सितम्‍बर 2011 को भीलवाङा जिले के आसीन्‍द के सावईभोज मंदिर प्रांगण में भारतीय डाक विभाग द्वारा लोकदेवता देवनारायण जी पर डाक टिकट का विमोचन किया

राष्‍ट्रीय शिक्षक पुरस्‍कार – राष्‍ट्रपति श्रीमति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने शिक्षक दिवस पर 5 सितम्‍बर, 2011 को नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्‍य समारोह में राजस्‍थान के 16 शिक्षकों को राष्‍ट्रीय शिक्षक पुरस्‍कार प्रदान कर सम्‍मानित किया गया

रूपराम लोकगीत पुरस्‍कार – उपदयपुर की प्रसिद्व मांड गायिका मांगीबाई आर्य का दिल्‍ली की राजस्‍थान रत्‍नाकर संस्‍था द्वारा श्री रूपराम लोकगीत पुरस्‍कार 2011 के लिए चयन किया गया , यह पुरस्‍कार उन्‍हे 11 सितम्‍बर को प्रदान किया गया

श्रीमती बसंती देवी धानुका युवा सहित्‍यकार पुरस्‍कार – राजस्‍थान भाषा का प्रतिष्टित श्रीमती बसंती देवी धानुका युवा साहित्‍यकार पुरस्‍कार 2010 सूरतगढ के युवा कवि सतीश छिम्‍पा को प्रदान किया गया है, राजस्‍थान कविता पुस्‍तक डांडी सूं अणजाण  के लिए दिया गया

यूनेस्‍को चेतना अवार्ड – उच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश एन के जैन और बीकानेर के महापौर भवानीशंकर शर्मा को यूनेस्‍को चेतना अवार्ड से सम्‍मानित किया गया

आईटो हॉल ऑफ फेम अवार्ड- जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह को भारतीय पर्यटन तथा होटल उधोग के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए गुजरात के गांधीनगर में आयोजित एक समारोह में आइटो हॉल ऑफ फेम अवार्ड-2011 प्रदान किया गया

Rajasthan History, Rajasthan Economy, Rajasthan Polity, Geography of Rajasthan, Rajasthan Books and Authors, Rajasthan Awards and Honours, Rajasthan Miscellaneous, Rajasthan General Knowledge Quiz, Rajasthan Current GK, Rajasthan currentgk, Rajasthan General Knowledges, Rajasthan Current Affairs, Rajasthan GENERAL KNOWLEDGE QUIZ, Rajasthan CURRENT AFFAIRS, Rajasthan GENERAL KNOWLEDGE, Rajasthan PERSONALITY, Rajasthan GK, Rajasthan BUSINESS GK, Rajasthan ENVIRONMENT GK, Rajasthan AMAZING FACTS, Rajasthan INDUSTRY NEWS-INDIA, Rajasthan SPORTS GK, Rajasthan COMPETITIVE EXAM QUESTIONS AND ANSWERS, Rajasthan HISTORY, Rajasthan GEOGRAPHY, Rajasthan CONSTITUTION AND 5 YEAR PLAN, Rajasthan RAILWAY RECRUITMENTS, abour rajasthan, Rajasthan, Rajasthan Festivals Fairs, Rajasthan Geography, rajasthan history, Rajasthan Profile, Rajasthan rajasthan, Rajasthan Tourist